MCQ TET,CTET
Q1.निम्नलिखित में से कौन सी बुद्धि की(आयाम)जे.पी. गिलफोर्ड द्वारा नहीं दी गई है?
(1)संक्रियाएँ (2)प्रणाली
(३)विषयवस्तु (4)उत्पाद
Q2.निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने बहुबुद्धि सिद्धान्त दिया हैं?
(1)कैटल (2)बर्ट
(3)पियर्सन (4)गार्डनर
Q3.यह विश्वास कि बुद्धि एक सामान्य मानसिक योग्यता है,निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक के कार्य का परिणाम है?
(1)बिने (2)स्पियरमैन
(3)गार्डनर (4)स्टैनबर्ग
Q4.वाइगोत्सकी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन से उपकरण एक व्यक्ति के संज्ञानात्मक विकास में सहायता प्रदान करते हैं?
(1)सामाजिक और सांस्कृतिक उपकरण (2)भौतिक उपकरण
(3)सांवेगिक उपकरण (4)व्यक्तिगत उपकरण
Q5.निम्नलिखित में से कौनसी एरिक्सन द्वारा प्रदत्त किशोरावस्था की मनोसामाजिक अवस्था है?
(1)विश्वास बनाम अविश्वास (2)स्वायत्तता बनाम शर्म एवं संदेह
(3)पहचान बनाम भूमिका संघर्ष (4)पहल बनाम अपराधबोध
Q6." प्रत्यक्ष अवलोकन घटनाएं ,उद्दीपक एवं अनुक्रियाएं मनोविज्ञान के अध्ययन के मुख्य विषय हैं" यह निम्नांकित में किस के विचारों की सर्वोत्तम व्याख्या है?
(1)संरचनावाद (2) व्यवहारवाद
(3) समग्रवाद /गेस्टाल्टवाद (4)प्रकार्यवाद
Q7.किशोरावस्था जीन पियाजे द्वारा दिए गए संज्ञानात्मक विकास की किस अवस्था के अंतर्गत आती है?
(1) संवेदीपेशीयअवस्था (2) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
(3) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (4) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
Q8. वातावरण में सब बाह्य तत्व आ जाते हैं ,जिन्होंने व्यक्ति को जीवन आरंभ करने के समय से प्रभावित किया है ?,यह कथन था-
(1)डगलस एवं हॉलैंड का (2)वुडवर्थ का
(3)वुल्फ एवं वुल्फ का (4)हरलॉक का
Q9. निम्नलिखित मैं से कौन सा क्रेस्मर द्वारा प्रदत व्यक्तित्व के शरीर रचना सिद्धांत के वर्गीकरण का एक प्रकार है?
(1)गोलाकृति (2)आयताक्रति
(3)दुर्बल (4) लम्बाकृति
Q10. बैलक ने व्यक्तित्व मापन के लिए तैयार किए गए बालकों के प्रसंगबोध परीक्षण हेतु क्या आयु वर्ग रखा था?
(1)0 से 5 वर्ष (2)2 से 5 वर्ष
(3)3 से 10 वर्ष (4)5 से 10 वर्ष
Answer key:-
1.(2) 2.(4) 3.(2) 4.(1) 5.(3) 6.(2) 7.(4) 8.(2) 9.(3) 10.(3)
2 comments:
Thankyou sir
Good 👍
Post a Comment