Wikipedia

Search results

Showing posts with label Group Factor Theory of Intelligence (बुद्दि का समूह कारक सिद्धान्त ). Show all posts
Showing posts with label Group Factor Theory of Intelligence (बुद्दि का समूह कारक सिद्धान्त ). Show all posts

Saturday, March 5, 2022

Group Factor Theory of Intelligence (बुद्दि का समूह कारक सिद्धान्त )


 Group Factor Theory

समूह कारक सिद्दांत


प्रतिपादक  - थर्स्टन (Thurston)

अध्ययन में प्रयुक्त सांख्यिकी - तत्व विश्लेषण सांख्यिकी प्रविधि

प्राथमिक कारकों की संख्या -

 प्रारंभ में 06

बाद में   07

वर्तमान में 09

 मुख्य बिन्दु (Main Points)

  • ये सिद्दांत बुद्दि के द्विकारक एवं बहुकारक  बुद्दि सिद्धांतों के बीच  समन्वय स्थापित करता है।
  • इसके अनुसार बुद्धि न तो मुख्य रूप से सामान्य कारक से निर्धारित होती है और न ही असँख्य स्वतन्त्र कारकों से ।
  • बल्कि बुद्दि कुछ प्राथमिक कारकों से मिलकर बनी होती है।
  • इसके अनुसार एक जैसी मानसिक क्रियाओं के लिए एक प्राथमिक कारक( समूह कारक) निर्धारित होता है। जो उन्हें संचालित करता है
  • मानसिक क्रियाओं के अनेक समूह होते हैं।
  • प्रत्येक समूह का एक अलग प्राथमिक कारक होता है
  • सभी प्राथमिक कारक एक दूसरे से अलग व स्वतंत्र होते हैं।
  • प्राथमिक कारकों को प्राथमिक मानसिक योग्यताऐं कहा गया।
  • इस प्रकार से कुछ मानसिक क्रियायें मिलकर एक समूह का निर्माण करते हैं, जिसमें से कोई एक प्राथमिक कारक या समूह कारक की भूमिका निभाता है।
  • इसी प्रकार मानसिक क्रियाओं के दूसरे या तीसरे समूह में दूसरा या तीसरा प्राथमिक या समूहकारक होता है।
  • प्रत्येक जटिल मानसिक कार्य में इन 09 कारकों की कुछ न कुछ आवश्यकता पड़ती है इसीलिए इन्हें प्राथमिक मानसिक योग्यता कहा गया।
  • अलग अलग कार्यों में प्राथमिक कारकों की उपयोगिता की मात्रा अलग अलग होती है।


प्राथमिक कारक या समूह कारक या प्राथमिक मानसिक योग्यताएं -
(Primary Factors / Group Factor/ Primary Mental Ability)

 

  1. शाब्दिक कारक( Verbal Factor)- V


2   आंकिक कारक Numerical Factor - N

3  स्थानिक कारक Spatial Factor -S




4  वाक्पटुता कारक Word Fluency Factor - W

5  अवधारणात्मक  कारक  Perceptual Factor -P



6  स्मृति कारक Memory Factor- M


आगमनात्मक तर्क कारक Inductive Reasoning Factor - RI


8   निगमनात्मक तर्क कारक Deductive Reasoning Factor - RD

9  समस्या समाधान कारक Problem Solving Factor - PS

Supreme Court of India

1.भारत का संघीय न्यायालय की स्थापना 1अक्टूबर,1937 को भारत सरकार अधिनियम,1935 के तहत की गयी थी।इसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर मौरिस ग्वेयर थे।...