Group Factor Theory
समूह कारक सिद्दांत
प्रतिपादक - थर्स्टन (Thurston)
अध्ययन में प्रयुक्त सांख्यिकी - तत्व विश्लेषण सांख्यिकी प्रविधि
प्राथमिक कारकों की संख्या -
प्रारंभ में 06
बाद में 07
वर्तमान में 09
मुख्य बिन्दु (Main Points)
- ये सिद्दांत बुद्दि के द्विकारक एवं बहुकारक बुद्दि सिद्धांतों के बीच समन्वय स्थापित करता है।
- इसके अनुसार बुद्धि न तो मुख्य रूप से सामान्य कारक से निर्धारित होती है और न ही असँख्य स्वतन्त्र कारकों से ।
- बल्कि बुद्दि कुछ प्राथमिक कारकों से मिलकर बनी होती है।
- इसके अनुसार एक जैसी मानसिक क्रियाओं के लिए एक प्राथमिक कारक( समूह कारक) निर्धारित होता है। जो उन्हें संचालित करता है
- मानसिक क्रियाओं के अनेक समूह होते हैं।
- प्रत्येक समूह का एक अलग प्राथमिक कारक होता है
- सभी प्राथमिक कारक एक दूसरे से अलग व स्वतंत्र होते हैं।
- प्राथमिक कारकों को प्राथमिक मानसिक योग्यताऐं कहा गया।
- इस प्रकार से कुछ मानसिक क्रियायें मिलकर एक समूह का निर्माण करते हैं, जिसमें से कोई एक प्राथमिक कारक या समूह कारक की भूमिका निभाता है।
- इसी प्रकार मानसिक क्रियाओं के दूसरे या तीसरे समूह में दूसरा या तीसरा प्राथमिक या समूहकारक होता है।
- प्रत्येक जटिल मानसिक कार्य में इन 09 कारकों की कुछ न कुछ आवश्यकता पड़ती है इसीलिए इन्हें प्राथमिक मानसिक योग्यता कहा गया।
- अलग अलग कार्यों में प्राथमिक कारकों की उपयोगिता की मात्रा अलग अलग होती है।
(Primary Factors / Group Factor/ Primary Mental Ability)
8 निगमनात्मक तर्क कारक Deductive Reasoning Factor - RD
9 समस्या समाधान कारक Problem Solving Factor - PS
No comments:
Post a Comment