Wikipedia

Search results

Showing posts with label Kohler's Insight Learning Theory(कोहलर का अन्तर्दृष्टि या सूझ द्वारा सीखने का सिद्धान्त. Show all posts
Showing posts with label Kohler's Insight Learning Theory(कोहलर का अन्तर्दृष्टि या सूझ द्वारा सीखने का सिद्धान्त. Show all posts

Monday, January 31, 2022

Kohler's Insight Learning Theory(कोहलर का अन्तर्दृष्टि या सूझ द्वारा सीखने का सिद्धान्त

 -प्रतिपादन-1912(Gestalt Psychologist)वर्दीमर, कोहलर और कोफ़्का हैं।

-गेस्टाल्ट जर्मन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है आकर(Form),संरचना(Configuration)अथवा प्रतिरूप(Pattern)-पूर्णाकारवाद (सम्पूर्ण से अंश की ओर)

-उपनाम:-गेस्टाल्ट सिद्धान्त,पूर्णाकार सिद्धान्त,समग्र सिद्धान्त,पूर्णाक्रति सिद्धान्त आदि

-सूझ=अनुभव+अभ्यास

-प्रकृति:-संज्ञानात्मक

-इस सिद्धांत का प्रयोग सर्वप्रथम प्रत्यक्षीकरण में किया गया था

-प्रयोगकर्ता:-कोहलर(कोफ़्का ने सहयोग किया)

-प्रयोग किया:-चिंपैंजी/वनमानुष(सुल्तान)

-गेस्टाल्टवादियों के अनुसार सीखना प्रयास व त्रुटि के द्वारा न होकर सूझ के द्वारा होता है।

-सूझ का अभिप्राय अचानक उत्पन्न होने वाले एक ऐसे विचार से है जो किसी समस्या का समाधान कर दे।

-सूझ द्वारा सीखने के लिए बुद्धि की आवश्यकता बुद्धि की आवश्यकता होती है और इस प्रकार के अधिगम में मस्तिष्क का सर्वाधिक प्रयोग होता है।

-सूझ द्वारा सीखने के अंतर्गत प्राणी परस्थितियों का भलीभांति अवलोकन करता है उसके बाद अपनी प्रतिक्रिया देता है।

-शैक्षिक महत्व:-

1.समस्या का पूर्ण रूप से प्रस्तुतिकरण

2.तत्पर होना।

3.विषयवस्तु का उचित संगठन व क्षमता के अनुसार विषयवस्तु।

4.रचनात्मक कार्यों के लिए उपयोगी।

5-कला संगीत साहित्य के लिये उपयोगी-क्रो एंड क्रो

6.लक्ष्य प्राप्ति में सहायक-ड्रेवर

7-कठिन विषय के लिए उपयोगी

8.समस्या-समाधान आधारित शिक्षा

9-स्वयं खोज कर सीखना

-अन्तर्दृष्टि को प्रभावित करने वाले कारक:-

1.बुद्धि(Intelligence)-बुद्धिमान बालक विषय सामग्री को जल्दी सीखता है।

2.प्रत्यक्षीकरण(Perception)- किसी भी समस्या के समाधान से पूर्व उसको पूरी तरह से जानना आवश्यक है।

3.अनुभव(Experience)-अनुभवी व्यक्ति समस्या का समाधान आसानी से निकाल लेते है।

4.समस्या की संरचना(Structure of Problem)-सरल समस्या का प्रत्यक्षीकरण आसानी से हो जाता है जिससे उसका आसानी से समाधान निकल आता है।

5.प्रयास एवं भूल(Trial and error)-सूझ की स्थापना होने पर व्यक्ति को समस्त परिस्थिति का ज्ञान हो जाता है।

Supreme Court of India

1.भारत का संघीय न्यायालय की स्थापना 1अक्टूबर,1937 को भारत सरकार अधिनियम,1935 के तहत की गयी थी।इसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर मौरिस ग्वेयर थे।...