Wikipedia

Search results

Showing posts with label Infancy(शैशवावस्था). Show all posts
Showing posts with label Infancy(शैशवावस्था). Show all posts

Tuesday, January 11, 2022

Infancy(शैशवावस्था)

 *जन्म से 6वर्ष

*थार्नडाइक कहते है कि 3-6वर्ष की आयु का बालक प्रायःआधे स्वप्न की अवस्था मे रहता है।


*सिग्मंड फ्रायड कहते है कि इसी काल में बालक के भावी जीवन की नींव रखी जाती है।

*वेलेन्टाइन इस अवस्था को सीखने का आदर्शकाल मानते है।

शैशवावस्था की विशेषताएं(Characteristics of Infancy)

1-तीव्र शारीरिक विकास(Rapid Growth in Physical Devlopment)

2-तीव्र मानसिक विकास(Rapid Growth in Mantal Development)

3-कल्पनाशीलता(Imagination)

4-सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता(Rapid Growth in Learning Process)-गैसल के अनुसार,-शिशु अपने पहले 6 वर्षों में उसके बाद के 12 वर्षों से दुगना सीख लेता है।

5-जिज्ञासा(Curiosity)

6-दोहराने की प्रवृत्ति(Repetition)

7-पर-निर्भरता(Dependency on Others)

8-नैतिक भावना का अभाव(Lack of Moral Sense)

9-आत्म-प्रेम की भावना(Feeling of Self Love)

10-काम प्रवृत्ति(Sexual Tendency)

11-संवेगों का प्रदर्शन(Emotions Performance)

12-आत्म गौरव(Self-Assertion)

13-साथ खेलने की प्रवृत्ति(Tendency to Play with Each Other)

शैशवावस्था में शिक्षा(Education During Infancy):

-उचित वातावरण(Proper Environment)

-पालन-पोषण(Nurture)

-स्नेहपूर्ण व्यवहार(Affectionate Behaviour)

-जिज्ञासा की संतुष्टि(Satisfaction of Curiosity)

-सामाजिक भावना का विकास(Development of Sociability)

-मानसिक क्रियाओं के अवसर(Opportunities For Mental Activities)

-वार्तालाप के अवसर(Opportunities For conversation)

-आत्मप्रदर्शन के अवसर(Opportunities for Self-Demonstration)

-अच्छी आदतों का निर्माण(Formation of Good Habits)

-वैयक्तिक विभेदों पर ध्यान(Attention on Individual Differences)

-करके सीखने की महत्ता(Importance of Learning by Doing)


शैशवावस्था में शारीरिक विकास(Physical Development During Infancy):

-लम्बाई(Height)-जन्म के समय बच्चे की लंबाई प्रायः 43 से53 से.मी. होती है।

-भार(Weight)-भारत में नवजात शिशु का औसत भार 6.5पौंड रहता है।

-शरीर के अंगों में अनुपात(Body Proportions)-जन्म के समय सिर पूरे शरीर का लगभग 22% होता है।

-हड्डियां(Bones)-जन्म के समय शिशुओं की हड्डी कोमल होती है तथा इनकी संख्या 270 के लगभग होती है।

*शैशवावस्था में मानसिक विकास(Mental Development of Infancy)-जॉन लॉक के अनुसार,"जन्म के समय शिशु का मस्तिष्क एक कोरे कागज के समान होता है और पूरे जीवन के अनुभव उसके पटल पर लिखे जाते है"

*शैशवावस्था में सामाजिक विकास(Social Development in Infancy Period)-शैशवावस्था में बालक अपने समाजिक विकास को आँखों के द्वारा एवं मुस्कराकर व्यक्त करता है।बालक आत्मकेंद्रित होता है।

*संवेगात्मक विकास(Emotional Development)-मनोवैज्ञानिक कहते है संवेग जन्मजात नही होते हैं बल्कि उनका विकास धीरे-धीरे होता है।लगभग दो वर्ष की आयु तक शिशु में लगभग सभी मुख्य संवेगों का विकास हो जाता है।

*शैशवास्था में नैतिक विकास(Moral Development in Infancy Period)-सामन्यतः दो वर्ष तक के बालकों में उचित -अनुचित के ज्ञान का विभाजन नहीं हो पाता है।



Supreme Court of India

1.भारत का संघीय न्यायालय की स्थापना 1अक्टूबर,1937 को भारत सरकार अधिनियम,1935 के तहत की गयी थी।इसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर मौरिस ग्वेयर थे।...