Wikipedia

Search results

Thursday, March 3, 2022

Intelligence(बुद्धि)

 

Intelligence बुद्धि



अर्थ Meaning 
बुद्धि एक मानसिक क्षमता होती है जो व्यक्ति को जीवन के विभिन्न कार्यों  जैसे शारिरिक, मानसिक, सामाजिक आदि को करने एवं स्वयं के अस्तित्व को बनाये रखने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाती है ।



परिभाषा Definition
"बुद्धि जीवन की नई परिस्थितियों तथा समस्याओं के अनुरूप समायोजन की सामान्य योग्यता है" -स्टर्न 
Intelligence is a general adaptation to new conditions and problems of life - Stern

बुध्दि अपेक्षाकृत नई परिस्थितियों में समायोजन करने की जन्मजात क्षमता है- बर्ट
Intelligence is the innate capacity to adapt relatively to new situation -Bert

बुद्धि सीखने की योग्यता है - बकिंघम
Intelligence is the ability to learn-Bukingham

बुद्धि अमूर्त चिंतन की योग्यता है - टरमन
Intellegence is the ability of abstract thinning-. Terman

सामान्य अर्थ -
 बुद्धि व्यक्ति की समायोजन योग्यता, अधिगम योग्यता, अमूर्त्त चिंतन, तार्किक चिंतन की योग्यता है | अर्थात बुद्धि एक सामूहिक योग्यता है ।

बुद्धि के पक्ष - 
कार्यात्मक पक्ष Functional Aspect
संरचनात्मक पक्ष  Structural Aspect
क्रियात्मक पक्ष  Operational Aspect

बुध्दि के प्रकार  Types of Intelligence

E L Thorndike ने बुद्धि को  तीन वर्गों में विभाजित किया है-

सामाजिक बुद्धि Social Intelligence -  व्यक्तियों को समझना एवं व्यवहार करना।
स्थूल बुद्धि / मूर्ति बुद्धि  Concrete Intelligence - विभिन्न वस्तुओं को समझने तथा उनका करने की योग्यता से है । 
अमूर्त बुध्दि Abstract Intelligence - शाब्दिक तथा गणतीय संकेतो को समझने व प्रयोग करने की योग्यता से है 


बुद्धि को निर्धारित करने वाले कारक  
Factors Determinig Intelligence

वंशानुक्रम Heredity 
वातावरण Environment

बुद्धि के सिद्धान्त / Theories Of  Intelligence 

  1. एक कारक सिद्धान्त          Uni Factor Theory  - बिने 
  2. द्वि कारक सिद्धान्त            Two Factor Theory - स्पीयर मैन 
  3. बहु कारक सिद्धान्त           Multi Factor Theory - थोर्न डाइक 
  4. समूह कारक सिद्धान्त       Group Factor Theory - थर्स्टन 
  5. पदानुक्रमिक सिद्धान्त       Hierarchical Theory - फिलिप बर्नन 
  6. बुद्धि संरचना     Structure of Intellect - जे पी गिलफोर्ड 
  7. तरल - ठोस बुद्धि  सिद्धान्त                 Fluid - Crystallized Intelligence Theory - आर बी कैटल 
  8. बहु बुद्धि संरचना  MultipleIntelligence Theory - होवार्ड गार्डनर

  • ठोस बुद्धि Crystallized Intelligence वातावरण से संबन्धित 

गार्डनर (Gardner )- 1983
इन्होने बुद्धि का बहुबुद्धि सिद्धान्त  Theory of  Multiple Intelligence दिया इसके अनुसार बुद्धि 7 प्रकार की होती है, जो एक व्यक्ति में होती हैं -
  1. भाषायी बुद्धि Linguistic Intelligence 
  2. तार्किक - गणितीय बुद्धि Logical - Mathematical Intelligence 
  3. स्थानिक बुद्धि Spatial Intelligence 
  4. शरीर - गतिकी बुद्धि Body -Kinesthetic Intelligence 
  5. संगीत बुद्धि Musical Intelligence 
  6. व्यक्तिक -आत्म  बुद्धि Personal - Self Intelligence 
  7. व्यक्तिक -अन्य बुद्धि Personal - Others Intelligence 


जे पी गिलफोर्ड  (J P GUILFORD)    
ने बुद्धि का त्रिविमीय रूप प्रस्तुत किया -
इनके अनुसार बुद्धि की तीन विमाएँ होती हैं-
1- विषयवस्तु  content ( 4 प्रकार की मानसिक योग्यताएँ )
2- संक्रियाएँ  Operations ( 5 प्रकार की मानसिक योग्यताएं  )
3- उत्पाद Product  (6 प्रकार की मानसिक योग्यताएँ  )
कुल = 4 x 5 x 6 = 120 प्रकार की मानसिक योग्यताएँ 




No comments:

Supreme Court of India

1.भारत का संघीय न्यायालय की स्थापना 1अक्टूबर,1937 को भारत सरकार अधिनियम,1935 के तहत की गयी थी।इसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर मौरिस ग्वेयर थे।...