R B CATTEL S TRAIT THEORY / कैटेल का शील गुण सिद्धान्त
R B CATTEL S TRAIT THEORY / कैटेल का शील गुण सिद्धान्त
प्रतिपादक - आर बी कैटेल
- कैटल ने सर्वप्रथम 4000 शील गुण शब्दों की सूची से 171 वर्णनात्मक पदों का चयन किया ।
- फिर 171 पदों से 35 वर्गों का निर्माण किया ।
- इसके बाद कारक विश्लेषण ( Factor Analysis) नाम की संख्यकीय प्रविधि का प्रयोग करके व्यक्तित्व के 12 मूलभूत कारकों को ज्ञात किया ।
- इन 12 मूलभूत कारकों को कैटेल ने व्यक्तित्व शील गुण नाम दिया जो इस प्रकार हैं -
- CYCLOTHYMIA
- INTELLIGENCE
- EMOTIONALLY MATURE
- DOMINANCE
- SURGENCY
- SENSITIVE , IMAGINATIVE
- TRAINED , SOCIALISED
- POSITIVE INTEGRATION
- CHARITABLE , ADVENTUROUS
- NEURASTHEIA
- HYPER SENSITIVE , INFATILE
- SURGENT CYCLOTHYMIA
- कैटेल के अनुसार शील गुण निम्न प्रकार के होते हैं -
- सामान्य शील गुण - जो सभी व्यक्तियों में पाये जाते हैं
- विशिष्ट शील गुण - जो कुछ विशेष व्यक्तियों में पाये जाते हैं
- - सतही शील गुण - व्यक्ति के व्यवहार से जल्दी दिख जाते हैं - प्रसन्नता , उदासी , परोपकारिता ,विनम्रता आदि
- स्रोत शील गुण - व्यक्ति के व्यवहार के पीछे छिपे होते हैं तथा अप्रत्यक्ष रूप से व्यवहार को नियंत्रित करते हैं । जैसे - मित्रता का गुण , एकाकीपन आदि।
- कैटेल के अनुसार व्यक्तित्व शील गुणों का विकास सामाजिक एवं पर्यावरणीय प्रभावों के फलस्वरूप होता है ।
- Empirical Data तथा सांख्यिकीय प्रविधियों के प्रयोग ने कैटेल के सिद्धान्त को वस्तुनिष्ठिता प्रदान की है ।
1 comment:
Very nice����
Post a Comment