Child Apperception Test ( CAT ) Senior Apperception Test ( SAT )( बालक अंतर्बोध परीक्षण एवं वरिष्ठ अंतर्बोध परीक्षण )
Child Apperception Test (CAT ) And Senior Apperception Test (SAT )
बालक अंतर्बोध परीक्षण एवं वरिष्ठ अंतर्बोध परीक्षण
Child Apperception Test (CAT)
निर्माण - Leopoled Bellak -1948
भारतीय अनुकूलन - डॉ उमा चौधरी द्वारा 1960
उद्देश्य - बच्चों के व्यक्तित्व के मापन हेतु ।
प्रकार - प्रक्षेपी ( Projective )
परीक्षार्थी आयु वर्ग - 3-10 वर्ष
अभिव्यक्ति का माध्यम - कहानी (बनाना या लिखना )द्वारा
परीक्षण व्याख्या -
जब बच्चों के सामने कोई अस्प्ष्ट जानवरों की गतिविधियों को प्रस्तुत किया जाता है तो बच्चे जानवरों के चित्रों / दृश्य की व्याख्या अपने शब्दों में अपनी भावनाएं कल्पना व गुणों के आधार पर व्यक्त करते हैं , जिससे उनके व्यक्तित्व की पहचान की जा सकती है।
कुल कार्डों की संख्या - 10
कार्ड पर चित्र - जानवरों के व्यवहार के
No comments:
Post a Comment