Wikipedia

Search results

Wednesday, January 26, 2022

TET,NET,PGT&Other Exam(Pavlov's Theory of Classical Conditioning)पावलव का शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धान्त:-

  • शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धान्त का प्रतिपादन रूसी वैज्ञानिक शिक्षाशास्त्री ईवान पी.पॉवलव ने 1904 में किया था।
  • इस सिद्धान्त को अनुकूलित-अनुक्रिया,संबंध प्रतिक्रिया, प्रतिस्थापन अधिगम व अनुबन्ध अधिगम के नाम से जाना जाता है।
  • बर्नाडे के अनुसार,"अनुकूलित-अनुक्रिया उत्तेजना(Stimulus)को बार-बार दोहराने के फलस्वरूप व्यहवार का स्वचालन है।"
  • शास्त्रीय अनुबंधन प्रक्रिया का प्रारम्भ किसी विशेष उद्दीपक द्वारा कोई निश्चित अनुक्रिया उत्पन्न करके किया जाता है।
  • शास्त्रीय अनुबंधन में वांछित व्यहवार अथवा अनुक्रिया उत्पन्न करने में उद्दीपक(Stimulus)की केंद्रीय भूमिका रहती हैं।इस कारण इसे उद्दीपक जनित अनुबंधन(S type conditioning )कहते हैं।
  • शास्त्रीय अनुबंधन अनुक्रिया व्यहवार सम्बन्धी अधिगम में सहायक सिद्ध होता है।
  • लगभग सभी आदतों के निर्माण शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धान्त के के आधार पर किया जा सकता है।
  • प्रयोग-कुत्ते पर
  • U.C.S.-Unconditional Stimulus(स्वभाविक उद्दीपक भोजन)
  • C.S.-Conditional Stimulus(अस्वाभाविक उद्दीपक-घंटी की आवाज)
  • U.C.R.-Unconditional Response (स्वाभाविक अनुक्रिया-लार)
  • C.R.Conditional Response (अस्वाभाविक अनुकूलित अनुक्रिया/अनुबंधन
  • 1-अनुकूलन से पूर्व
  • स्वभाविक उद्दीपक(भोजन)-U.C.S.(अनुबंधित उद्दीपक)Then result is स्वभाविक अनुक्रिया(लार)U.C.R(अनुबंधित अनुक्रिया)
  • 2-अनुकूलन के दौरान अस्वभाविक उद्दीपक(घंटी )C.S.+ स्वाभाविक उद्दीपक(भोजन) U.C.S. Then result is स्वाभाविक अनुक्रिया(लार)U.C.R.(अनुबंधित अनुक्रिया)
  • 3-अनुकूलन के बाद(अस्वाभाविक उद्दीपक(घंटी)C.S. then result is स्वभाविक अनुक्रिया(लार)C.R.(अनुबंधित अनुक्रिया-लार(C.R.) अनुबंधित अनुक्रिया व अनुकूलित अनुक्रिया
  • नोट:-अनुकूलित अनुक्रिया का मतलब है-अस्वाभाविक उद्दीपक के प्रति स्वभाविक अनुक्रिया होना।


No comments:

Supreme Court of India

1.भारत का संघीय न्यायालय की स्थापना 1अक्टूबर,1937 को भारत सरकार अधिनियम,1935 के तहत की गयी थी।इसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर मौरिस ग्वेयर थे।...