-:इस अवस्था मे व्यक्तिगत एवं सामाजिक व्यहवार करना सीखता है।
-:इस अवस्था को प्रारंभिक विद्यालय-आयु(Elementary school Age) भी कहते है।
-:इसे स्फूर्ति अवस्था(Smart Age) भी कहते है।
-:इसे गन्दी अवस्था(Dirty Age) भी कहते है।
-:जीवन का अनोखाकाल भी कहते है।
-:बाल्यावस्था की विकासात्मक विशेषतायें(Developmental Characteristics of Childhood)-:
1.शारीरिक तथा मानसिक विकास में स्थिरता(Stability in Physical and Mental Growth)-Ross(रॉस) ने बाल्यावस्था को मिथ्या परिपक्वता(Pichde Maturity) का काल कहा है।
2.मानसिक योग्यताओं में वृद्धि(Increase in Mental Abilities)-संवेदनशीलता,प्रत्यक्षीकरण, स्मरणशक्ति तथा तर्कशक्ति आदि में पर्याप्त वृद्धि होती है
No comments:
Post a Comment