Wikipedia

Search results

Wednesday, February 23, 2022

Methods of Personality Measurement( व्यक्तित्व मापन की विधियाँ)

 

METHODS OF PERSONALITY MEASUREMENT ( व्यक्तित्व मापन की विधियाँ )

 METHODS OF PERSONALITY MEASUREMENT 

( व्यक्तित्व मापन की विधियाँ )

व्यक्तित्व मापन की मुख्यतः तीन विधियाँ इस प्रकार हैं -

1 आत्मनिष्ठ विधियाँ / व्यक्तिनिष्ठ विधियाँ (Subjective Methods ) 

2 वस्तुनिष्ठ विधियाँ  ( Objective Methods )

3 प्रक्षेपीय विधियाँ ( Projective Methods)

1 आत्मनिष्ठ विधियाँ / व्यक्तिनिष्ठ विधियाँ (Subjective Methods ) - 

इन विधियों में समय , व्यक्ति , स्थान  एवं निर्णायकों के व्यक्तिगत विचार , पसंद ,नापसंद , रुचियाँ या पूर्वधारणा आदि मापन के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं । 

आत्मनिष्ठ विधियों के प्रकार (Types of Subjective Methods )-

A - अवलोकन विधि ( observation Method)

B - साक्षात्कार विधि ( Interview Method)

C - जीवन इतिहास विधि (Case Study Method)

2-  वस्तुनिष्ठ विधियाँ  ( Objective Methods )-

जिन मापन विधियों के परिणाम समय , व्यक्ति , स्थान तथा निर्णायकों के द्वारा प्रभावित नही किए जा सकते उन्हे वस्तुनिष्ठ विधि कहते हैं ।

वस्तुनिष्ठ विधियों के प्रकार -

A -निर्धारण मापनी ( Rating Scale )- ये 6 प्रकार की होती हैं -

  • Trait Check List 
  • Numerical Rating Scale 
  • Graphic Rating Scale 
  • Ranking Rating Scale 
  • Positional Rating Scale 
  • Forced Choice Rating Scale 
B- परिसूची या प्रश्नावली ( Inventory Or Questionnaire)-

C - परिस्थिति परीक्षण ( Situation Test )

D - समाजमिति विधि ( Sociometric Method )

E - मनोनाटक ( Psycho Drama Method )

3- प्रक्षेपीय विधियाँ ( Projective Methods )-

जब व्यक्ति द्वारा किसी वस्तु , चित्र ,आकृति , वाक्य या कहानी का अर्थ पता लगाना या पूरा करना या अपने विचार व्यक्त करने के दौरान अनजाने ढंग से व्यक्तित्व का मापन किया जाता है तो इसे प्रक्षेपीय विधि कहते हैं । 

प्रक्षेपीय विधियों के प्रकार (Types Of Projective Methods ) -

  • साहचर्य तकनीकी (Association Technique)-  इसमें शब्दों , चित्रों , या वाक्यों पर प्रतिक्रिया देनी होती है । 
  • रचना तकनीकी ( Construction Technique )- इसमें कोई नवीन कहानी , या चित्र बनाने को कहा जाता है । 
  • पूर्ति तकनीकी ( Completion Technique ) - इसमें किसी अधूरे चित्र , वाक्य या कहानी को पूरा करने को कहा जाता है । 
  • क्रम तकनीकी ( Ordering Technique) - इसमें शब्द ,कथन , विचार, भाव ,चित्र ,वस्तुएं आदि को अपनी पसंद या नापसंद के अनुसार क्रम से लगाने को कहा जाता है । 
  • अभिव्यक्ति तकनीकी ( Expression Technique ) - इसमें प्रस्तुत किए गए शब्द ,कथन , विचार, कहानी , भाव ,चित्र ,वस्तुएं आदि पर अपनी प्रतिक्रियाएँ स्वतंत्र रूप  व मनचाहे ढंग से देनी होती हैं । 
प्रमुख व्यक्तिव परीक्षण  (Main Personality  Test )- 

रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण (Rorschach Ink Blot Test )- By Harman Rorschach  , No. of cards =10  for all

प्रासंगिक अंतर्बोध परीक्षण ( Thematic Apperception Test ) /टीएटी/TAT- By Morgan and Murray , No . of cards = 31  (30 +1) ,  For Adults 

बालक अंतर्बोध परीक्षण ( Child Apperception Test )/ CAT - By Leopoled Bellack , No. of cards = 10 , for 3-10 year Child . 

वरिष्ठ अंतर्बोध परीक्षण ( Senior Apperception Test ) SAT - By Leopoled Bellack , No. of  cards = 16 , For 50 + years 


No comments:

Supreme Court of India

1.भारत का संघीय न्यायालय की स्थापना 1अक्टूबर,1937 को भारत सरकार अधिनियम,1935 के तहत की गयी थी।इसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर मौरिस ग्वेयर थे।...