प्रतिपादक-कर्ट लेविन(Kurt Lewin)1917 में
सिद्धान्त का उपनाम-संज्ञनात्मक क्षेत्र सिद्धान्त(Cognitive Field Theory), टोपोलॉजिकल मनोविज्ञान(Topological Psychology), वैक्टर मनोविज्ञान(Vector Psychology)
अर्थ:-क्षेत्र सिद्धान्त मानव व्यवहार और वातावरण दोनों का प्रतिफल है।
B=f(P×E)जिसमें B को व्यवहार(Behaviour),P को व्यक्ति(person)तथा E को वातावरण(Enviornment) है।
-E मनोवैज्ञानिक वातावरण है।f का मतलब है प्रक्रिया(function)
-लेविन ने अधिगम क्रिया में मनोवैज्ञानिक वातावरण तथा प्रेरणा को विशिष्ट महत्व दिया है।
-लेविन ने अधिगम के मार्ग में आने वाली बाधाओं पर विजय प्राप्त करने तथा लक्ष्य तक पहुँचने का उपाय भी बताया है।
-लेविन अधिगम को वातावरण का संगठन मंटा मानता है तथा वह अधिगम में पुरस्कार व दण्ड को अधिक महत्व देता है।
-वह अभिप्रेरण(Motivation)को महत्व देता है।
लेविन ने अधिगम के आधारों में निम्न को अधिक महत्व दिया-
1.आकांक्षाओं का स्तर(Level of Aspiration)-
2.आकर्षक उद्देश्य(Goal Attractiveness)
3.स्मृति की गति(Dynamics of Memory)
4.पुरुस्कार और दण्ड(Reward and Punishment)-इस सिद्धांत को "तलरूप सिद्धान्त"(Topology of Field Theory)भी कहा जाता है।
-इस सिद्धान्त के अनुसार शिक्षक को कक्षा का वातावरण अधिगम के लिए उपयुक्त बनाना चाहिए क्योंकि अच्छा वातावरण अनेक समस्याओं का समाधान प्रस्तुत कर देता है।
Tolman's Theory of Learning (टॉलमेन का अधिगम सिद्धान्त):-
प्रतिपादक-एडवर्ड चेस टॉलमैन (Edward Chace Tolman)-1932में।
उपनाम:-चिन्ह सिद्धान्त(Sign Theory),चिन्ह अधिगम सिद्धान्त(Sign Learning Theory),चिन्ह-गेस्टाल्ट सिद्धान्त(Sign-Gestalt Theory),प्रत्याशा सिद्धान्त(Expectancy Theory),उद्देश्य सिद्धान्त (Purposive Theory)।
-टालमैन ने व्यवहारवादियों की तरह से व्यवहार को छोटी-छोटी इकाइयों में विभक्त करने के स्थान पर उसका समग्र रूप में अध्ययन करने पर बल दिया तथा व्यवहार को उद्देश्यपूर्ण माना है।
-टॉलमैन ने न्यूनतम प्रयास का नियम(Principle of Least Effort)-लक्ष्य पर पहुँचने के लिए उपलब्ध विभिन्न रास्तों में से प्राणी सबसे छोटे रास्ते को ही अपनाता है।
No comments:
Post a Comment